sana name ki shayari sana words shayari - Sana shayari

Latest

Sana shayari

Shekh chilli ki kahani ki chutkule all health ke baare mein article dalna hai isme aisa bhi milega health ke liye aur shayari ka shauk hai tu shayari badhiya

Saturday 5 January 2019

sana name ki shayari sana words shayari

sana name shayari 

हर एक बात पे कहते हो तुम कि 'तू क्या है' तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है 
न शो'ले में ये करिश्मा न बर्क़ में ये अदा कोई बताओ कि वो शोखे-तुंद-ख़ू क्या है 
ये रश्क है कि वो होता है हमसुख़न तुमसे वर्ना ख़ौफ़-ए-बद-आमोज़िए-अ़दू क्या है 
चिपक रहा है बदन पर लहू से पैराहन हमारी जैब को अब हाजत-ए-रफ़ू क्या है 
जला है जिस्म जहाँ, दिल भी जल गया होगा कुरेदते हो जो अब राख, जुस्तजू क्या है 
रगों में दौड़ने-फिरने के हम नहीं क़ायल जब आँख ही से न टपका, तो फिर लहू क्या है 
वो चीज़ जिसके लिये हमको हो बहिश्त अज़ीज़
सिवाए वादा-ए-गुल्फ़ाम-ए-मुश्कबू क्या है पियूँ शराब अगर ख़ुम भी देख लूँ दो-चार 
ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है 
रही न ताक़त-ए-गुफ़्तार और अगर हो भी तो किस उमीद पे कहिए कि आरज़ू क्या है 
हुआ है शाह का मुसाहिब, फिरे है इतराता 
वगर्ना शहर में 'ग़ालिब; की आबरू क्या है शोखे-तुंद-ख़ू - बिज़ली
शोखे-तुंद-ख़ू - शरारती-अकड़ वाला
हमसुख़न - अकसर बातें करना
ख़ौफ़-ए-बद-आमोज़िए-अ़दू - दुश्मन के सिखाने-पढ़ाने का डर
पैराहन - चोला
shaista sana shayari

shaista sana shayari 


हाजत-ए-रफ़ू - रफ़ू करने की जरूरत जुस्तजू - तलाश
क़ायल - प्रभावित होना
बहिश्त - स्वर्ग
ऊपर अज़ीज़ - प्रिय
ऊपर वादा-ए-गुल्फ़ाम-ए-मुश्कबू - गुलाबी कस्तूरी-सुगंधित शराब
ख़ुम - शराब के ढ़ोल
शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू - बोतल, प्याला, मधु-पात्र और मधु-कलश
ताक़त-ए-गुफ़्तार - बोलने की ताकत मुसाहिब - ऱाजा का दरबारी
आबरू - प्रतिष्ठा
ग़ैर लें महफ़िल में बोसे जाम के ख़स्तगी का तुम से क्या शिकवा कि ये हथकण्डे हैं चर्ख़-ए-नीली-फ़ाम के
ख़त लिखेंगे गरचे मतलब कुछ न हो
हम रहें यूँ तिश्ना-लब पैग़ाम के हम तो आशिक़ हैं तुम्हारे नाम के
रात पी ज़मज़म पे मय और सुब्ह-दम
धोए धब्बे जामा-ए-एहराम के दिल को आँखों ने फँसाया क्या मगर
ये भी हल्क़े हैं तुम्हारे दाम के
शाह के है ग़ुस्ल-ए-सेह्हत की ख़बर
देखिए कब दिन फिरें हम्माम के इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
बोसे - चुम्मन तिश्ना-लब - प्यासे होंठ ख़स्तगी - कमजोरी 
shayari on sana

shayari on sana


चर्ख़-ए-नीली-फ़ाम - नीला आकाश 
जामा-ए-एहराम - एक ख़ास कपड़ा जो हज में पहनते हैं 
हल्क़े - जंजीर 
दाम - फासने के 
ग़ुस्ल-ए-सेह्हत - तबियत ठीक होने के बाद का स्नान

आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक
कौन जीता है तॆरी ज़ुल्फ कॆ सर होने तक

दाम हर मौज में है हल्का-ए-सदकामे-नहंग 
देखे क्या गुजरती है कतरे पे गुहर होने तक

आशिकी सब्र तलब और तमन्ना बेताब‌
दिल का क्या रंग करूं खून‍-ए-जिगर होने तक

हमने माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन‌
ख़ाक हो जाएँगे हम तुमको ख़बर होने तक

परतवे-खुर से है शबनम को फ़ना की तालीम 
में भी हूँ एक इनायत की नज़र होने तक

यक-नज़र बेश नहीं, फुर्सते-हस्ती गाफिल 
गर्मी-ए-बज्म है इक रक्स-ए-शरर होने तक

गम-ए-हस्ती का 'असद' कैसे हो जुज-मर्ग-इलाज
शमा हर रंग में जलती है सहर होने तक 

सर - विजय, सुलझना. 
दाम - फांस 
मौज - समुद्र की तरंग 
हल्का-ए-सदकामे-नहंग - सैकड़ो मगरमच्छो का जबड़ा 
गुहर - मोती होना तगाफुल - उपेक्षा परतवे-खुर - सूरज
बेश - ज्यादा 
गम-ए-हस्ती - जीवन का दुख जुज-मर्ग - मौत के सिवा 
सहर - सु
sana ki shayari

sana ki shayari     

No comments:

Post a Comment